वैशाली: वैशाली पुलिस ने लूट एवं गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर बाद सफलता हासिल की है। पुलिस ने कई लूट कांड को अंजाम दे चुके एक अपराधी नीतीश कुमार को एक लोडेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के वायरलेस चौक के समीप एक मक्का व्यापारी को गोली मार कर 20 हजार रूपये लूट समेत बलिगांव थाना क्षेत्र के ही चिकनौटा स्थित एक आभूषण दुकान में लूटपाट की कोशिश करने और समस्तीपुर के चकमेहशी थाना क्षेत्र के माली नगर स्थित एक सीएसपी से 1 लाख 20 हजार रूपये लूट में गिरफ्तार अपराधी शामिल था।
यह भी पढ़ें – हजार वर्ष पहले भी बिहार रहा है शिक्षा का केंद्र, बांका में राज्यपाल ने कहा…
उन्होंने बताया कि बीते 20 अगस्त को चकमेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा पीछा किये जाने पर गिरफ्तार अपराधी ने फायरिंग भी की थी। इसके विरुद्ध वैशाली समेत अन्य कई जिलों में कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुहाने नदी में अचानक आई बाढ़ में महिला समेत दो बहे, पुलिस ने…