Friday, August 29, 2025

Related Posts

सुगौली में शुरू हो गया वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन, ट्रेन से उतरते दिखायी दिए सांसद

मोतिहारी : मोतिहारी जिले के सुगौली में वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू होने के साथ हीं स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। पहले दिन बेतिया से बीजेपी के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ट्रेन से सुगौली उतरे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उपस्थित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने फुल माला व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए सांसद का सराहना करते हुए बधाई दी।

यह चंपारण के लिए ऐतिहासिक दिन है, वर्षों से मांग आज हुई पूरा – MP संजय जायसवाल

वहीं पश्चिमी चंपारण के सांसद सह लोकसभा सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह चंपारण के लिए ऐतिहासिक दिन है। वर्षों से मेरी मांग थी कि इस रूट में सुपर फास्ट ट्रेन चले। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी मांगे पूरी की है जो सपना पूरा हुआ। यह सुगौली व पश्चिमी चंपारण के लिए बड़ी सौगात है। वंदे भारत एक्सप्रेस का सुगौली में ठहराव होने से आसपास के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने सुगौली स्टेशन पर हो रहे सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़े : बिहार के रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा, पटना से गोरखपुर तक चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

सोहराब आलम की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe