Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि एक ही पटरी पर मालगाड़ी और वंदे भारत एक्सप्रेस आमने-सामने आई गई थी। हालांकि चालक के सूझबूझ से दोनों ट्रेनों को सिंगल पटरी पर रोका गया।
Highlights
Jamshedpur: टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, टाटानगर रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी सरायकेला से आदित्यपुर पुल पार कर जा रही थी, तभी दूसरी तरफ से सरायकेला आदित्यपुर से टाटानगर रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पुल पर चढ़ गई। समय रहते चालकों ने दोनों ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद मालगाड़ी को पीछे किया गया, जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पुल पार कर टाटानगर रेलवे स्टेशन गई। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
लाला जुबीन की रिपोर्ट