जमशेदपुर। साकची सब्जी मंडी से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को थोक बजार में टमाटर 44-46 रुपए प्रति किलो बेचा गया है। इसकारण आज टमाटर खुदरा बाजार में 50-60 रुपए बिकने की संभावना हैं। वही लगातार हो रहे बारिश के कारण जल्द ही हरी सब्जियों के दाम फिर बढ़ेंगे । वैसे फिलहाल हरी सब्जियों से लोगो को आज भी राहत मिलने वाला हैं। टमाटर को छोड़कर आज हरी सब्जियां 15 रुपए से 30 रुपए के अंदर बिक रहा हैं। साकची सब्ज़ी मंडी होल सेल विक्रेता संघ मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण अगले सप्ताह हरी सब्जियों कीमतो में उछाल आएगी।वैसे आज टमाटर के भाव में थोड़ी कमी आई हैं।
जमशेदपुर पूर्वी को बड़ी सौगात, 36 योजनाओं का शिलान्यास
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)
खेस्का -30-35
टमाटर- 50- 60 रुपए
नेनुआ-15-20 रुपए
बरबटी 30-40रुपए
भिंडी 15-20रुपए
करेला 20-30रुपए
लौकी15-20रुपए
बैंगन 30-40रुपए
पटल (बंगाल)- 35 – 40रुपए
पटल(देशी ) -25-30 रुपए
कुंदरु(डंटी वाला) -15-20 रुपए
कुंदरु(बिना डंटी वाला) -10-15रुपए
खीरा देशी 30-40रुपए
सजना सुटी 100-120रुपए
कच्चु 50-60रुपए
बंधा गोभी40-50 रुपए
फूल गोभी15-20 पीस
मूली30-40रुपए
धनिया पत्ता 60-80 रुपए
कच्चा आम30-40रुपए
झींगा 20-25 रुपए
शिमला मिर्च 60-70 रुपए
गाजर 40-50 रुपए
बीन्स 30-40 रुपए
नींबू 2-4 पीस रुपए
कच्चा केला5-6 पीस रुपए
कुमडा 25-30 रुपए
ओल -60-70 रुपए
कटहल -15 -20 रुपए