Vegetables Price Latest : हरी सब्जियों के दामों ने दिया राहत

जमशेदपुर।
जमशेदपुर के साकची सब्जी मंडी में आज भी हरी सब्जियों के दामों कोई असर नही पड़ा हैं. आज साकची मंडी से मिली जानकारी अनुसार हरी सब्जियों के दाम 15 रुपए से लेकर 30 रुपए तक हैं. साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि हरी सब्जियों के दामों मे कोई वृद्धि नही हुई हैं. उसने बताया की टमाटर के दामों में थोड़ी कमी आई हैं.
जमशेदपुर में हरी सब्जियों के दाम
सब्जी – थोक – खुदरा
पटल – 6-10 20- 25
करेला – 14-18 25 -30
कुंदरी- 6-8 10- 15
नेनुआ – 8-10 10- 15
बरबटी 16-18 25 – 30
मूली – 10-12 20- 25
भिंडी – 6-8 15 -25
लौकी – 6-8 20 -25
गाजर – 24-26 35 -40
शिमला – 50-60 70- 80
बीन्स – 40-45 50 -60
बैंगन – 12-16 20 -30
कच्चा आम 35-40 50- 60
टमाटर 40-45 60 – 70
फुल गोभी 6-8 पीस – 15 -30
बंधा गोभी 20-22 केजी 30 – 35
कच्चू – 16-20 25 -30
धनिया पत्ता – 75 -85 – 90 -100

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =