33.8 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 553 वां प्रकाशोत्सव

Jamshedpur-वैश्विक महामारी के 2 वर्षो के बाद धूमधाम के साथ पूरे देश में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 553 वां प्रकाशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. वैश्विक महामारी के चलते 2 वर्षों से नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो पा रहा था. महामारी का प्रकोप कम होते ही सिख धर्मावलंबियों द्वारा पूरे देश के साथ जमशेदपुर में भी धूमधाम से प्रकाश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

553 वां प्रकाशोत्सव नगर कीर्तन का आयोजन

22Scope News

15 वर्षों के बाद जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. जहां इस नगर कीर्तन में सर्व धर्म के लोग एकजुट होकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए, पंज प्यारों के साथ नगर कीर्तन जुगसलाई गौरीशंकर रोड से निकलकर साकची गुरुद्वारा साहब के लिए कूच कर गई, दूसरी तरफ गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहब के एक 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष का भी आयोजन किया गया.

इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन में क्या बच्चे क्या बड़े क्या महिला क्या पुरुष सभी संगतो के चेहरे खिल उठे,

विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सिख समाज के महिला पुरुष शामिल हुए,

जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी समेत शहर के गणमान्य लोगों ने

नगर कीर्तन में शामिल होकर राज्य के लोगों को 553 वे प्रकाशोत्सव पर बधाई देते हुए

राज्य के खुशहाली की कामना करते हुए सभी के सुख समृद्धि आपसी भाईचारे की कामना की.

जुगाड़ का कमाल, टू व्हीलर के टूकड़े जोड़ जोड़ बना डाली कार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles