अररिया : गुरुवार को अररिया नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर सदर एसडीपीओ और सदर एसडीओ सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे बाइक चालकों को रोककर पूछताछ की गई एवं जुर्माना लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के पेपर भी देखे गए। साथ ही ट्रिपल लोडिंग बाइक चालक को भी रोका गया और उन पर भी जुर्माना लगाया गया है।
मंटू भगत की रिपोर्ट