बोकारो में वाहनों के टायर चोरी मामले का खुलासा, 17 टायर बरामद, पांच गिरफ्तार

बोकारो

बोकारो. टाउन सर्किल इलाके से लगातार चारपहिया वाहनों के टायर चोरी के मामले में गठित एसआईटी को सफलता मिली है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई वाली एसआईटी ने टेक्निकल सेल की मदद से बोकारो और धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी कर चारपहिया से चोरी किए गए 17 टायर व मोटर पार्ट्स बरामद किए हैं।

साथ ही बोकारो और धनबाद से घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से चार बोकारो के तथा एक धनबाद के निवासी हैं। एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि कुल नौ मामले टायर चोरी के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये थे। घटना में प्रयुक्त ब्रीजा कार भी बरामद की गयी है।

इस कार से चोरों द्वारा दिन में रेकी की जा रही थी तथा रात में घटना को अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिटी डीएसपी समेत चार थानेदार, चार जमादार, तथा दो आरक्षी को पुरस्कृत किया जाएगा।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: