Sunday, September 28, 2025

Related Posts

एक कॉल से अब घर तक मिल रही है पशु चिकित्सा

पटना : राज्य सरकार की पहल से सिर्फ एक कॉल पर घर तक पशु चिकित्सा सेवा मिल रही है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने एम्बुलेट्री वैन और मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट की शुरुआत की थी, जिससे पशुओं को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल रही है। पशुपालकों के लिए टॉल फ्री नंबर 1962 जारी की गई है जिसपर वे फोन कर पशु चिकित्सक को घर बुला सकते हैं।

मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट जीपीएस सुविधा युक्त वाहन है

मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट जीपीएस सुविधा युक्त वाहन है। इसमें पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, पशुओं के इलाज के लिए आवश्यक दवा, कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधा उपलब्ध है। राज्य सरकार ने पशु चिकित्सा सेवाओं के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार किया है। अब सभी जिला मुख्यालयों में स्थित पशु चिकित्सालयों में 24X7 चिकित्सा सुविधा शुरू की गई है। वर्ष 2005 से पहले जहां पशु चिकित्सा सुविधाएं बेहद सीमित थीं, ग्रामीण क्षेत्र में इसकी भारी कमी थी। वहीं 58 एम्बुलेट्री वैन और 534 मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट शुरू होने के बाद अब गांव-गांव में पशुपालकों के द्वार तक पशु चिकित्सा सुविधा मिलने लगी है।

राज्य में 4.18 लाख पशुओं की चिकित्सा और 5,712 नमूनों की पैथोलॉजिकल जांच की गई

राज्य सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधान विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेट्री वैन के माध्यम से 3,167 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 4.18 लाख पशुओं की चिकित्सा और 5,712 नमूनों की पैथोलॉजिकल जांच की गई। राज्य सरकार की इस पहल ने सुदूर इलाकों के पशुपालकों तक पहुंच बनाने और उनके पशुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने में कामयाबी पाई है।

पिछले वर्ष 45 लाख से अधिक पशुओं का हुआ इलाज

राज्य ने पशु चिकित्सा सेवाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जनवरी 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष में सरकारी स्तर पर 45.70 लाख पशुओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई है। वहीं इसी अवधि में 1.54 लाख पशुओं का बधियाकरण, 27,262 नमूनों की पैथोलॉजिकल जांच और 36.90 लाख पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया है।

यह भी पढ़े : बिक्रम में सम्राट चौधरी ने कहा- सहकारिता से समृद्धि की ओर एक और कदम…

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe