बार मर्डर कांड का मुख्य आरोपी विक्की है वाहन चोर गिरोह का सदस्य

बार मर्डर कांड का मुख्य आरोपी विक्की है वाहन चोर गिरोह का सदस्य

रांची: एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल में हुई हत्या मामले में रांची पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। हत्या का मुख्य आरोपी तुपुदाना में वाहन चोर गिरोह में शामिल था।

तुपुदाना ओपी पुलिस ने जब 30 मई को गिरोह के एक सदस्य राहुल रंजन को चोरी के चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया, तो यह खुलासा हुआ।

गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्य रांची में वाहन चोरी में शामिल थे। तुपुदाना ओपी के एसआई दुलाल कुमार महतो ने गिरोह के सात सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, इसमें हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ विक्की भी शामिल है।

जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें छपरा बिहार निवासी राहुल रंजन, गौरी शंकर नगर डोरंडा निवासी अभिषेक सिंह, सीवान निवासी अनीश कुमार सिंह, सीवान निवासी रोहित सिंह, हल्दिया सीवान निवासी आलम खान, फुलवारी शरीफ पटना निवासी अनवर आलम और डोरंडा रांची निवासी रोशन सिंह शामिल हैं।

प्राथमिकी के अनुसार, 30 मई को 11.30 बजे तुपुदाना ओपी पुलिस को सूचना मिली की महिंद्रा वर्क शॉप के बगल में एक काले रंग की कार में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने पकड़ा।

Share with family and friends: