बक्सर : बक्सर जिले के अतरौना पंचायत के सीकठौना ग्राम स्थित वेद गुरुकुलम को विश्वामित्र सेना ने गोद लिया है। जिसके तहत आज राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने अपने वादा के अनुसार संसाधन मुहैया कराया। गुरुकुलम में आयोजित कार्यक्रम में अपने अभिभाषण में कहा कि आज सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे गुरुकुलम की आवश्यकता है जो शिक्षा के साथ सांस्कृतिक ज्ञान और आचरण को विकसित करते हैं।
Highlights
सनातन संस्कृति की धरोहर ऐसे विद्यालय आज उपेक्षा के शिकार हैं
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि सनातन संस्कृति की धरोहर ऐसे विद्यालय आज उपेक्षा के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्कृत वेद विद्यालय के लिए वह सारा सुविधा मुहैया कराएंगे और विश्वामित्र सेना सनातन संस्कृति की रक्षा करती रहेगी।
वहीं वेद विद्यालय के संरक्षक एवं प्रबंधक रंगनाथ द्विवेदी ने विश्वामित्र सेना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा में यह अभूतपूर्व योगदान है।
यह भी देखें :
इस कार्यक्रम में कई बड़े लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, शाहाबाद संयोजक रविराज, नितेश उपाध्याय, धनजी तिवारी, जितेश उपाध्याय, लक्ष्मण पाठक, अरविंद पाठक, अनुराग पाठक, कमल नारायण दुबे, मनीष राय, रामजी पाठक, कमल नारायण दुबे, बनारसी दुबे, प्रेमनाथ दुबे, रंजन दुबे, जनार्दन पांडेय, केदारनाथ दुबे, अमरनाथ दुबे औऱ भोला सिंह आदि लोग मौजूद रहे।