रोहतास : रोहतास में शराब पीते एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हुआ है. वो भी वर्दी में पुलिस वाले शराब पीते हुए दिख रहे हैं. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग भी दबी जुबान से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.
लोगों में भी चर्चा का है थाना परिसर में वर्दीवाले भी शराब पीत हैं. जबकि बिहार में शराबबंदी है. अब लोग भी बिहार में शराबबंदी पर कई तरह के सवाल खड़े करने लगे हैं. मामला रोहतास जिले के डेहरी थाने का बताया जा रहा है. लेकिन इसकी पुष्टि 22 स्कोप नहीं कर रही है. बता दें कि बिहार राज्य में पूर्ण शराब बंदी का कानून लागू है. वहीं लगातार इसको लेकर सरकार पर उंगलियां उठ रही है. इस बीच उंगलियां उठाना लाजमी तब हो जाता है, जब पुलिस ही स्वयं अपने थाने में शराब का सेवन करते हैं. और अपने ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हैं.
अब शराबबंदी के पक्ष में मुखर हुए बच्चे, समर्थन में निकाली रैली