सिवान: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराबबंदी प्रभावी बनाने का जिम्मा राज्य की पुलिस को दी गई है इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी अपने इलाके में लोगों को जागरूक करने का जिम्मा दिया गया है। ऐसे में जब जनता का प्रतिनिधि खुद के पारिवारिक सदस्य को ही जागरूक न कर सके तो अन्य लोगों की बात करना ही बेमानी है।
ऐसा ही मामला सामने आया है सीवान से जहां नगर पंचायत की चेयरमैन के पुत्र का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सीवान के आंदर नगर पंचायत की अध्यक्ष चन्द्रावती देवी के पुत्र रवि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं।
वीडियो में टेबल पर शराब की बोतल, पानी और अन्य चीजें दिख रही है। तेज आवाज में हंसी मजाक के बीच शराब का सेवन चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि न्यूज़ 22स्कोप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो कहां की है और कब की है लेकिन लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में बनेगा Interstate Bus Terminal, मंत्री दिलीप जायसवाल…
सिवान से कुमार रवि की रिपोर्ट
Chairman Chairman Chairman