सिक्सर के 6 गोली छाती में …भोजपुरी गाने की धुन पर लहराती महिला होमगार्ड जवानों का वीडियो हुआ वायरल, डीजीपी के निर्देश की निकली हवा
सहरसा : जिले में महिला होमगार्ड जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में महिला जवान भोजपुरी गाना सिक्सर के 6 गोली छाती में….. की धुन पर लहराती दिख रही है। पुरा मामला जिले के बरियाही पुलिस कैंप का बताया जा रहा है। जहां सभी जवान गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर जमा हुई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे परेड के लिये जमा महिला होमगार्ड वर्दी में ठुमके लगाती जवान विभागीय अनुशासन की खुलेआम धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं।
रीलबाजी पर डीजीपी ने दिया था सख्त निर्देश
गौरतलब हो कि इससे पहले DGP विनय कुमार ने रीलबाज़ पुलिसकर्मियों पर सख्त तेवर दिखाते हुए साफ फरमान जारी किया था कि वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर तमाशा नहीं, बल्कि जनता की हिफाजत पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने नसीहत दी थी कि पुलिसकर्मी अपनी एनर्जी रील बनाने में नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने में लगाये। हालांकि जमीनी हकीकत साफ उलट है।
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस मुख्यालय में मचा हड़कंप
वीडियो सामने आते ही सहरसा से पटना तक पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय ने फौरन जवाब तलब किया गया है। होमगार्ड के डीएससी संजीव कुमार ने कहा कि वीडियो में दिख रही महिला होमगार्ड जवानों की पहचान कर ली गई है और उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि कैंप परिसर में ऐसी गुस्ताखी की इजाजत आखिर किसने दी जिसमें परेड के दौरान डांस किया गया और सैकड़ो पुलिसकर्मी मोबाईल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़े : बेतिया जीएमसीएम में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के परिजनों की जमकर हुई पिटाई, खानापूर्ति में लगा प्रशासन
Highlights


