सासाराम : सासाराम जिले के अगरेर थाना के गम्हरिया में जमीन के झगड़े को लेकर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो गम्हरिया गांव का है। जिसने कुछ लोग जमीन के विवाद को लेकर एक दलित परिवार के साथ मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लाठी डंडों से लोगों की पिटाई कर रहे हैं और मार खाने वाले लोग जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। साथ ही महिलाएं भी चीख चिल्ला रही है।
इस मामले में अगरेर थाना में केस दर्ज किया गया है एवं जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी – SP रौशन कुमार
आपको बता दें कि हम इस वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन यह इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है। रोहतास पुलिस भी इस वायरल वीडियो को लेकर जांच कर रहे हैं। वहीं रोहतास के एसपी रौशन कुमार बताया है कि इस मामले में अगरेर थाना में केस दर्ज किया गया है एवं जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 338 लीटर विदेशी शराब बरामद
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights