धनबाद : हाजीपुर से दो सदस्यीय विजिलेंस की टीम धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां रेलवे पार्सल कार्यालय में कागजातों की जांच की और पार्सल कार्यालय में सभी सामानों की समीक्षा की।
विजिलेंस टीम के अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटिंग जांच है। हर महीने पूर्व मध्य रेल के सभी पार्सल कार्यालय में समीक्षा की जाती है। अन्य कागजात को भी जांच के लिए अपने साथ ले जाते हैं। जांच जारी होने के बाद गड़बड़ी होने पर कार्रवाई भी की जाती है।
धनबाद रेलवे पार्सल कार्यालय में सभी सामानों की लेखा-जोखा तथा किन-किन ट्रेनों की पार्सल बुकिंग हुई है। किन ट्रेनों से पार्सल की सामान धनबाद पहुंची है इन सभी सामानों को जांच किया गया।