VIJAY SINHA का बड़ा बयान, वे लोग 2025 में 25 भी सीट नहीं ला पाएंगे

VIJAY SINHA

पटना: तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया और अब राजनीतिक दलों का बयान भी आना शुरू हो गया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि देश में सरकार किसकी बन रही है। जो लोग कहीं न कहीं देश को कमजोर किये हैं, देश के लोगों को डराया, उग्रवादी, अपराधी को नेता बनाये हैं वैसे लोगों से बिहार मुक्त होगा।

बिहार में जिसने नरसंहार करवाया, बिहार में उग्रवाद को पैदा किया और पोषित किया और उग्रवादियों को सदन तक पहुंचाया ऐसे लोग बिहारी के हितैषी नहीं हैं। बिहारी प्रतिभा का दमन कर पलायन के लिए विवश किया है। आज के मतदान में जनता अपराध, उग्रवाद, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण के लिए, राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए खुल कर अपना वोट डाला है।

वहीं लालू के आरक्षण के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि अगर इनका वश चलता तो ये अपराधी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी के लिए विशेष आरक्षण निर्धारित करते। लेकिन जनता इन्हे समेट कर बैठा दिया, विपक्ष बनने के लायक नहीं रहने दिया। माई या बाप समीकरण काम नहीं आया। ऐसे लोग बिहारी को लज्जित और अपमानित किये हैं। ऐसे लोग बिहार की जनता के कभी भी हितैषी नहीं हो सकते हैं।

विजय सिन्हा ने दावा किया कि 2025 में वे 25 सीट भी नहीं ला पाएंगे और कहा कि हर बिहारी अपना भविष्य बचाने के लिए कफ़न बांध कर निकलेगा बिहार में। बिहारी शब्द को अपमानित और कलंकित करने वाले लोगों को अब आने वाला मेरा पीढ़ी नहीं भोगेगा। ऐसे पाप से बिहार को मुक्त करना हर बिहारी की जिम्मेवारी है।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- GAYA में अपराधियों ने पूर्व सैनिक के घर की डकैती

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

VIJAY SINHA VIJAY SINHA VIJAY SINHA

VIJAY SINHA

Share with family and friends: