पटना : बिहार में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा का मंत्री श्रवण कुमार पर निशाना साधा है। जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने यूपी के बलिया में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बिहार और यूपी के जनता के साथ छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने। क्योंकि नीतीश कुमार में सभी योग्यता है।
जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ नीतीश कुमार को एक लॉलीपॉप दिखा रहे हैं। बिहार में अपराधी का तांडव हो रहा है, इनको पता तक नहीं है। सुशासन का इकबाल खत्म हो गया है। जदयू के नेता नीतीश कुमार को ख्वाब जगा-जगाकर सुशासन से कुशासन में बदल दिया है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट