Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

ग्रामीणों के मन में एक ही नाम गूंज रहा है और वह नाम है मोदी : मनीष जायसवाल 

हजारीबाग: हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में विशाल बाइक जुलूस निकाली गई।

विशाल बाइक जुलूस ने कटकम दाग पंचायत के कई गांव का भ्रमण किया इस विशाल बाइक जुलूस में बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल हुए।

बाइक जुलूस में मनीष जायसवाल के समर्थक बीजेपी के नारे लगाते नजर आए सभी के बाइक में बीजेपी के झंडे लगे हुए थे कटकम दाग पंचायत के विभिन्न इलाकों में ग्रामीण इस बाइक जुलूस को देखकर उत्साहित नजर आए।

मनीष जायसवाल ने इस दौरान 22 scope से बात करते हुए कहा कि ग्रामीणों के मन में एक ही नाम गूंज रहा है और वह नाम है मोदी का इसलिए एक बार फिर से हम मेहनत कर रहे हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की कमान सौंपने जा रहे हैं।

हम जहां भी जा रहें है वहां हमे भारी समर्थन मिल रहा है,हजारीबाग के सभी गांव,शहरों में लोग जिस प्रकार से हम से जुड़ रहें है इस से तो ऐसा ही लगता है कि इस बार हजारीबाग में भाजपा को  भारी से भारी समर्थन मिलेगा।

मनीष जायसवाल ने आगे कहा कि आज प्रचार के आखरी दिन खत्म होने के बाद कल से हम बुथों के काम में लगेंगे और मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए पुरी ताकत लगा देगें।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...