Sarath: सारठ बिजली अनुमंडल क्षेत्र में तैनात एक सहायक अभियंता पर आम लोगों को अवैध बिजली कनेक्शन का झूठा आरोप लगाकर FIR दर्ज कराना और मनमाने तरीके से भारी फाइन वसूलने का आरोप लगाया गया है। इस रवैये से क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
झूठा FIR दर्ज करने का आरोप :
जानकारी के अनुसार सारवां प्रखंड के केन्दुआ टांड़ गांव के निवासी मजदूर रंजीत यादव के खिलाफ विभाग के सहायक अभियंता सोमेश कुमार ने अवैध बिजली कनेक्शन लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई और 19,564 रुपये का फाइन लगाया। हालांकि रंजीत यादव के घर में बिजली का कनेक्शन तो मौजूद ही नहीं है। जिससे यह कार्रवाई विवादास्पद मानी जा रही है।
उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की मांग :
ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। सहायक अभियंता के इस रवैये से आम लोग डर और असंतोष का शिकार हैं। मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और मुखिया सहित कई ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की मनमानी कार्रवाई से न केवल ग्रामीणों का विश्वास विभाग पर कमजोर हुआ है, बल्कि आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने और ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टः हरे कृष्ण मिश्र
Highlights
















