निलंबित कर संग्राहक की वसूली से ग्रामीण में आक्रोश, जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग

नालंदा : बिहारशरीफ मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर वार्ड नंबर-2 में रविवार को एक निलंबित कर संग्राहक अमरेश कुमार सिंह आवास के टैक्स के नाम पर बिना रसीद के वसूली कर रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया। ग्रामीणों सुबोध कुमार, मनोज पासवान, जसोदा देवी और धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि आज तक कभी भी हमारे घर का टैक्स काटने के लिए अधिकारी या कर्मचारी हमारे घर पर नहीं आया और आज रविवार जैसे दिन में एक निलंबित कर संग्राहक हमारे घर जाकर टैक्स के नाम पर वसूली कर रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि निलंबित कर संग्राहक अपना टारगेट पूरा करने के लिए ऐसा कर रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की है। संग्राहक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें उनके बड़े अधिकारियों के द्वारा निलंबित किया गया है, लेकिन अब तक उन्हें निलंबन का कोई भी लेटर प्राप्त नहीं हुआ है। जिस वजह से वह क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना टारगेट पूरा करने के लिए निलंबन का लेटर मिलने के पूर्व तक काम कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: