बोकारो में ड्रोन से वीडियो बनाकर सर्वे कर रहे तीन लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

ड्रोन से वीडियो

बोकारो. ड्रोन से वीडियो बनाकर सर्वे कर रहे तीन लोगों को शिबुतांड के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। मामला बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक महीने से तीनों लोग छुपछुपकर ड्रोन कैमरे से वीडियो बना रहे थे, तथा वे अपनी कार को जंगल में छुपाकर रखे हुए थे।

ड्रोन से वीडियो बना रहे तीन लोग बनाये गये बंधक

ग्रामीणों ने बताया कि बिना ग्रामीणों को सूचना दिए ड्रोन से गांव पर निगरानी करना संदेहास्पद है। चूंकि गांव की महिलाएं तालाब में स्नान करने जाती है। ऐसी स्थिति में वीडियो बनाना घोर अपराध है। इसलिए हम लोगों ने तीनों को पकड़ा है। तीनों को सुरक्षित रखा गया है। पकड़े गए तीनों में से दो युवक उड़ीसा के बताए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि पकड़े गए लोगों के मुताबिक वे बीएसएल के अधिकारी एके सिंह के आदेश पर सर्वे कर रहे थे। ग्रामीण सच्चाई क्या है, इसे जानने के लिए बीएसएल के अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस भी पहुंच चुकी है, लेकिन ग्रामीण पकड़े गए तीनों को पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: