हजारीबागः जिला के बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत में अडानी को आवंटित हुए कॉल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार 12 अप्रैल से जारी है. वहां के ग्रामीण लगातार इसे लेकर धरने पर बैठे हैं. इसके अलावा कई बार ग्राम सभा को रद्द करवा चुके हैं. प्रशासन की ओर से बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए आज गोंदलपुरा के सैकड़ों ग्रामीण हजारीबाग समाहरणालय पहुंचे और असहमति पत्र उपायुक्त को सौंपा.
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन बहु फसलीय है. प्रशासन उन पर लगातार इस जमीन को अडानी को कॉल ब्लॉक आवंटित करने के लिए उन पर दबाव बना रहा है. जिसका सभी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. अगर इसके लिए जान भी देनी पड़े तो भी वह जमीन कोयले के लिए नहीं देंगे.
रिपोर्टः शशांक शेखर