धनबाद: निरसा विधानसभा के एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोमभुई निवासी विजय किस्कू की बीते मंगलवार को अस्वस्थ रहने के कारण मौत हो गयी. मृतक मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में विस्थापित के रूप में इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत था. मृतक विजय किस्कू को ग्रामीण एमपीएल मुख्य द्वार के समक्ष रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. साथ ही ग्रामीणों ने एमपीएल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को नियोजन दिया जाए. उचित मुआवाजा दिया जाए और एमपीएल प्रबंधन जबतक मुआवजा एवं नियोजन नहीं देगा. तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा