बाघमाराः जिले के सिजुआ 06/10 के ग्रामीणों ने बीसीसीएल (BCCL) के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया. ग्रामीणों ने बीसीसीएल से पानी, बिजली और विस्थापन को लेकर कई बार मांग किया. लेकिन बीसीसीएल ग्रामीणों की मांगो को नजरअंदाज कर रही है.
यहां तक कि बीसीसीएल (BCCL) अब जबरन ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन की धमकी देकर गांव खाली करने को कह रहे है. जब ग्रामीणों ने गांव खाली करने से मना कर दिया तो पानी की सफ्लाई बंद कर दी. जिससे ग्रामीण बरसात में जमे पानी को पीने को मजबूर है. कई लोग पानी पीने से बीमार पड़ चुके है, लेकिन अब पीने के लिए गड्ढे के पानी तक नहीं.
दूसरी तरफ बगल में ही हिलटॉप आउटसोर्सिंग चल रही है. जिसके ब्लास्टिंग से घर की दीवारें हिलने लगती है. कई घरों में तो दरारे पड़ चुकी है. ग्रामीणों में अनहोनी का डर बना हुआ है.
रिपोर्टः सूरजदेव मांझी