गया: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरडीह गांव में सोमवार की रात लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई जिसमें करीब एक दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों का पुलिस अभिरक्षा में वजीरगंज सीएससी में भर्ती कराया गया। 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, वहीं घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया है।
घायल गौरव कुमार ने बताया कि बीती रात लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान जा रहे थे तभी दूसरे पास के द्वारा डीजे बजाने के लिए मना करने लगा और देखते-देखते डीजे का ताड़ भी उन लोगों ने तोड़ दिया। इसी बात को लेकर दोनों तरफ से भी मारपीट हुई और रूड़ेबाजी शुरू हो गई। घायल ने बताया कि उन लोगों के द्वारा ईट पत्थर और लाठी डंडी से हमला कर दिया था।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Chhath के अवसर पर बेगूसराय में पूर्व विधायक ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजा सामग्री का वितरण
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya
Gaya