बेगूसराय: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। छठ पर्व को लेकर गरीबों के बीच पूजन सामग्री के वितरण का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने हर साल की भांति इस साल भी सैकड़ों गरीब छठवर्ती महिलाओं एवं पुरुषों के बीच 5 किलो गेहूं, नारियल और गन्ना का वितरण किया। इस दौरान पूर्व विधायक बोगो सिंह ने पूजन सामग्री वितरण का शुभारंभ अपनी मां पार्वती देवी के हाथों से कराया। इसके बाद सैकड़ों के संख्या में छठ व्रतियों को पूजा में सहयोग के लिए सामग्री दी गई।
बता दें कि पूर्व विधायक बोगो सिंह के द्वारा 20 वर्षों से छठ महापर्व के मौके पर छठ वतियों के बीच सामग्री का वितरण करते हैं ताकि गरीबों को छठ महापर्व करने में थोड़ी मदद मिल सके। पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा कि सनातन धर्म में छठ महापर्व का विशेष महत्व है। इस पर्व में लोग पहले डूबते सूरज की पूजा अर्चना करते हैं और उसके बाद उगते सूर्य की पूजा होती है। जिससे सीख लेकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के बीच इसी उद्देश्य से सामग्री का वितरण करते हैं।
उनकी थोड़ी सी मदद हो सके और समाज में यह मैसेज जा सके कि जिस तरह लोग डूबते सूरज की पूजा करते हैं। उसी तरह सभी लोगों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करनी चाहिए। मटिहानी विधानसभा से आए दर्जनों गांवों के सैकड़ों के सांख्य में छठ व्रती केशावे गांव पहुंचे और छठ महापर्व को लेकर सामग्री ली है। इस दौरान निसाहय लोगों को साड़ी और रुपए भी देकर पूर्व विधायक ने मदद की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- छठ पर्व का Nalanda के बड़गांव सूर्य मंदिर से है गहरा नाता, भगवान श्रीकृष्ण…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Chhath Chhath Chhath Chhath