औरंगाबाद : गोह उपहारा अवैध खनन ढुलाई को लेकर उपहारा थानाध्यक्ष के पति के आतंक से तंग आकर बेला गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपहारा नदी सड़क पुल के समीप थानाध्यक्ष किरण कुमारी व उनके बेरोजगार पति विजेंद्र कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने थानाध्यक्ष व थानाध्यक्ष के पति के खिलाफ ने सड़क जाम कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पैसे लेना बंद करो का नारेबाजी की है। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब से उपहारा थाना में किरण कुमारी ने थानाध्यक्ष का पद संभाली है। तब से पूरे थाना क्षेत्र में महिला दरोगा के पति द्वारा आमलोगों से लेकर खास लोगों को कानून का धौंस दिखाकर जमकर नजायज पैसे की उगाही की जा रही है।
Highlights
इतना ही नहीं महिला थानाध्यक्ष के पति द्वारा पुरी पुलिस स्टेशन चलाई जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें महिला थानाध्यक्ष के पति सरकारी पुलिस वाहन से थाने के नीजी सुरक्षाकर्मियों के साथ थानाध्यक्ष पुनपुन नदी घाट पर पदाधिकारियों के बैठने वाली सीट पर बैठकर घाट का निरीक्षण कर रहे थे। वहीं वायरल वीडियो में महिला दरोगा के पति को ग्रामीण बालू उठाव पर पैसे की मांग का आरोप लगा रहे हैं।
उपहारा पुलिस व ग्रामीणों में हिंसक झड़प
घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को उपहारा पुनपुन नदी घाट से कुछ लोग मंदिर निर्माण के लिए बालू ले जा रहे लोगों से पैसे की मांग की गई तो नहीं देने पर गाली गलौज कर कानून का धौंस दिखाया। उसके बाद आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला दरोगा के पति द्वारा बालू उठाव करने वाले लोगों से प्रत्येक लूना गाड़ी से, साइकिल, स्कूटी और ठेले से बालू ढोनेवाले लोगों से पांच से 10 हजार रुपए लेकर बालू का उठाव कराया जा रहा है। इस प्रदर्शन की सूचना वरिये अधिकारी को दी गई।
सूचना मिलते ही गोह देवकुंड व उपहारा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों को खनन चोरी करने पर रोक लगाई जा रही है। जिसको लेकर असमाजिक तत्वों के द्वारा अनावश्यक अफवाह फैलाई जा रही है।
दिनानाथ मौआर की रिपोर्ट