Shimla में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई घायल

शिमला में तनातनी की नजारा।

डिजीटल डेस्क : Shimla में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज में कई घायल। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में सुलगा मामला बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया।

बुधवार को हिंदूवादी संगठन उग्र प्रदर्शन करते हुए संजौली बाजार पहुंचे और पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए। उसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया।

प्रदर्शनकारियों से हुई सीधी धक्कामुक्की में एक पुलिस कर्मी के साथ कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की सूचना है। राज्य पुलिस के मुताबिक, हालात नियंत्रण में है लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

लाठीचार्ज के बाद भड़के प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं

शिमला में अवैध मस्जिद निर्माण के विरोध में सड़कों पर उतरी भीड़ पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज भड़क गई और मौके पर डटी व अड़ी हुई है। पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। एसपी शिमला प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे हैं, लेकिन कोई भी हटने को तैयार नहीं हैं।

प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछारें छोड़कर कर रोकने का प्रयास जारी है लेकिन प्रदर्शनकारी संजौली बाजार में डटे हैं और उनकी दूरी विवादित अवैध मस्जिद से करीब 100 मीटर ही रह गई हैं। डीसी शिमला, आईजी जेपी सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारियों पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज पर स्थानीय लोग भी भड़क गए हैं।

शिमला में अवैध मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग।
शिमला में अवैध मस्जिद के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग।

विवादित मस्जिद की सुरक्षा में भारी पुलिस तैनात, लगाए बैरीकेड्स

प्रदर्शनकारियों का काफिला पहले ढली पेट्रोल पंप के पास रुका। फिर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया उससे ट्रैफिक जाम हो गया। फिर वहीं प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर भगवान राम के भजनों का गायन करने लगे।

पुलिस की ओर से हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को हिरासत में लिया गया है। उसके तुरंत बाद प्रदर्शनकारियों का काफिला ढली सब्जी मंडी से संजौली की ओर रवाना हुआ। नारेबाजी करते हुए भीड़ आगे बढ़ी। ढली टनल पर लगाए गए बैरिकेड्स को भीड़ ने तोड़ दिया और उसके बाद लोग टनल में घुस गए।

पुलिस की लोगों को बाहर निकालने की कोशिश नाकाम रही और इस बीच प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर संजौली की ओर रवाना हो गए जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया। विवादित अवैध निर्मित मस्जिद के चारों ओर पुलिस ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।

Share with family and friends: