किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार : सीएस
मुंगेर : सूबे में कोरोना के बाद फैल रहे वायरल फीवर की चपेट में अब मुंगेर भी आ गया है। निजी क्लीनिकों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक ओपीडी में तेज बुखार, खांसी और सर्दी से परेशान बच्चों के इलाज के लिए परिजन पहुंच रहे हैं। इस मामले में सीएस ने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल तैयार है। ऑक्सीजन से लेकर बेड तक पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में उपलब्ध है। सब आल इज वेल है। वहीं निजी क्लिनिक के चिकित्सक ने कहा ऐसे लक्षण वाले 80 से 100 की संख्या में पेसेंट आते हैं।
बीमार बच्चे के परिजनों ने बताया कि फीवर और छाती में कफ की शिकायत हुई अब उसकी हालत ठीक हो गई है। वायरल फीवर से बीमार बच्चों को देख रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय ने बताया कि वायरल फीवर से ग्रसित बच्चों को दिखाने के लिए यहां प्रतिदिन लोग आ रहे हैं। जिनमें कई तरह के वायरल नजर आ रहा है। हर दिन 80 से 100 की संख्या में बच्चे आ रहे हैं, जो इस तरह से ग्रसित हैं।
उन्होंने बताया कि अबतक जितने भी बच्चे आ रहे हैं उनका इलाज कर हमलोग वापस भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां बाढ़ भी था अब बाढ़ का पानी भी निकल गया है तो ऐसे मौसम का असर बच्चों पर पड़ता है।
इस मामले पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे वायरल फीवर को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था है। इसके अलावा एसएनसीयू के आईसीयू में भी बच्चों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी तक कोई ऐसा केस यहां नहीं मिला है, जिनमें क्रिटिकल पॉजिशन देखा गया है। फिर भी हमलोगों को बेड की कोई कमी नहीं है और न ही ऑक्सीजन की। हमारे पास जीएनएम स्कूल में भी बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि अभी यहां ऐसी समस्या नहीं है, लेकिन कुछ निजी क्लीनिक से जानकारी मिली है कि ज्यादा संख्या में बच्चे आ रहे हैं, लेकिन वो सब ठीक होकर वापस भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मौसम में ऐसी समस्या आती है, लेकिन जो आंकड़ा पिछले साल का है अभी उससे ऊपर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यहां की स्थिति सामान्य है।
रिपोर्ट : अतहर खान