वीरेंद्र राम ने जमानत की याचिका दाखिल की

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित मुखप्रमुख इंजीनियर, वीरेंद्र राम, जो जेल में बंद हैं, ने अपनी जमानत के लिए रांची पीएमएलए (पूंजी सुरक्षा एवं धन प्राधिकरण अधिनियम) की विशेष अदालत में अपनी याचिका दाखिल की है। उनके अधिवक्ता के माध्यम से, वीरेंद्र राम ने जमानत की अर्जी दी है।

इससे पहले, वीरेन्द्र राम के पिता, गेंदा राम, और पत्नी, राजकुमारी देवी, ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन उसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ईडी (आर्थिक अपराध निवारण डायरेक्टोरेट) ने 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था।

इसके एक दिन पहले, 21 फरवरी को, ईडी ने पूर्व मुखप्रमुख इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 स्थलों पर छापामारी की थी। इस छापामारी के दौरान, ईडी ने देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेजों के साथ लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात बरामद किए थे। इस मामले में ईडी ने वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन को भी गिरफ्तार किया है।

 

Share with family and friends: