Breaking – विष्णु अग्रवाल 5 दिनों के ED रिमांड पर

रिपोर्टः नीरज कुमार/ न्यूज 22स्कोप

रांची:विष्णु अग्रवाल 5 दिनों के ED रिमांड पर- जमीन घोटाले मामले में आरोपी व्यवसाई विष्णु अग्रवाल से ईडी की टीम 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। बुधवार को PMLA की विशेष अदालत में रिमांड अवधि को लेकर हुए सुनवाई में दोनों ओर से पक्ष रखने के बाद कोर्ट ने रिमांड को लेकर अपना फैसला सुनाया। अब गुरुवार से ईडी विष्णु अग्रवाल को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से रिमांड में लेकर कर पूछताछ करेगी।

विष्णु अग्रवाल 5 दिनों के ED रिमांड पर
विष्णु अग्रवाल 5 दिनों के ED रिमांड पर

इससे पहले 31 जुलाई को ईडी ने पूछताछ के बाद विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद मंगलवार को विष्णु अग्रवाल को PMLA की कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

अब तक इतने लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

सेना की जमीन, चेशायर होम, बजरा की जमीन के घोटाले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बड़गाई सीआई भानु प्रताप प्रसाद, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान को सबसे पहले 14 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 4 मई को रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किया गया था। वहीं 7 जून को दिलीप कुमार घोष और अमित कुमार अग्रवाल, 3 जुलाई को भरत प्रसाद और राजेश राय और 31 जुलाई को विष्णु को गिरफ्तार किया गया।

विष्णु अग्रवाल 5 दिनों के ED रिमांड पर

 

ED के तीसरे समन पर पहुंचे विष्णु अग्रवाल, क्या बढ़ सकती है मुश्किलें?

Share with family and friends: