रांची: झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को मतदान प्रारंभ हो गया है। इस बार सभी क्षेत्रों में सभी बूथों पर दिनभर मतदान होगा।
सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक सभी जगह वोट पड़ेंगे। पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होता था। इस बार सभी सीटों पर पिछले चुनावों की अपेक्षा मतदाता भयमुक्त हैं।
शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए 3,380 मतदान कर्मियों को लगाया है। वहीं सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान लगाए गए हैं।
किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए हेलिकाप्टर तथा एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। चारो सीटों पर 4,58,036 मतदाता 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 32,19,039 महिलाएं हैं।