पटना विवि छात्र संघ चुनाव : पटना विश्वविद्यालय (Patna University) छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) के लिए अभी थोड़ी देर पहले वोटिंग शुरू हो चुकी है। दोपहर दो बजे तक वोटिंग चलेगी। सभी कॉलेजों को मिलाकर 42 बूथ बनाए गए हैं। इस बार पटना विश्वविद्यालय के 19,059 स्टूडेंट्स वोटिंग करेंगे। पटना विवि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव हो रहे हैं। अध्यक्ष पद पर अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी चुनाव लड़ रही हैं।
Highlights
चुनाव पदाधिकारी प्रो. डॉ. राजनीश कुमार ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैलेट बॉक्स सभी बूथों पर ससमय भेज दिए गए थे। चुनाव की ट्रेनिंग भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दे दी गई हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है। सभी बूथों पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
पटना विवि छात्र संघ चुनाव : यहां बनाए गए हैं बूथ
पटना लॉ कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, आर्ट कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ साइंस, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में बूथ बनाए गए हैं। इन सभी को मिलाकर मतदान केंद्र की संख्या 42 है। इनमें पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे अधिक नौ बूथ बनाये गये हैं। कारण यह है कि सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या 4461 यहीं है। इसके बाद मगध महिला कॉलेज में पांच बूथ, बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में पांच-पांच बूथ बनाये गये। वहीं पटना साइंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में तीन-तीन बूथ बनाये हैं।
पटना विवि छात्र संघ चुनाव : चप्पे-चप्पे पर तैनात है पटना पुलिस
इधर, चुनाव के दौरान कहीं भी गड़बड़ी न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही पटना पुलिस को इसके लिए पत्र लिखा था। मतदान से लेकर मतगणना तक पटना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इधर, मगध महिला कॉलेज में पत्रकार के साथ मारपीट मामले में पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है।

यह भी देखें :
मतगणना पटना आर्ट कॉलेज में होगी
छात्र संघ चुनाव की मतगणना पटना आर्ट कॉलेज में होगी। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगी। कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पटना पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कहा कि कोई भी छात्र उपद्रव करते पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान के लिए लगी लंबी कतारें
छात्रसंघ चुनाव अभी सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह आठ बजे से मतदान का समय था। एक घंटे से अधिक गुजर चुके हैं। ताजा स्थिति यह है कि अभी कहीं से कोई विवाद की खबर सामने नहीं आई है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी कतारें दिख रही हैं।

छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू
लगभग केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। यह तस्वीर पटना के वीमेंस कॉलेज की है। वीमेंस कॉलेज में ही सबसे अधिक 4461 मतदाता हैं। पोलिंग एजेंट और तैयारी को लेकर कई जगहों पर पांच मिनट और 10 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ है।
वोटर्स ने क्या कहा?
वोट देने के लिए पहुंची एक छात्रा ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय ने देश को बड़े-बड़े नेता दिए हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि छात्र जीवन की जो राजनीति है उसे एक्टिव पॉलिटिक्स में भी जगह मिलनी चाहिए। एक छात्रा ने कहा कि इस छात्रसंघ चुनाव के प्रचार के दौरान जिस तरीके से दिक्कत हुई है ऐसे में पिंक पुलिस यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को दिया जाए ताकि हम खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
JDU से इस बार नहीं हो कोई उम्मीदवार
पीयू चुनाव में जदयू को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों के समर्थित छात्र विंग के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई को समर्थन दिया है। कुल चार पद उपाध्यक्ष, जेनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष पर जन सुराज के समर्थित उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़े : पटना विश्वविद्यालय में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, वोट के लिए बिरयानी
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट