रांची:सीईओ के. रवि कुमार ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ स्थित हेसातू बूथ का बाइक से निरीक्षण किया। सीईओ ने दावा किया कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में इस बार उत्साह के माहौल में मतदान होगा। नक्सलियों के सफाए के बाद इलाके में भयमुक्त वातावरण बना है।
सीईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसातू के बीएलओ/पर्यवेक्षक व मतदाताओं से बात की। उनकी समस्याएं सुनीं। बूथ पर पेयजल, शौचालय जैसी न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन खाया। पलामू लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि गर्मी लग रही, तो जेब में ग्लूकोज/सत्तू का पैकेट, साथ में पानी की बोतल और माथे पर गमछा रख कर क्षेत्र में जाएं। सीईओ के साथ राज्य पुलिस नोडल अफसर एवी होमकर, एसटीएफ के डीआईजी इंद्रजीत महथा आदि थे।