बारिश के लिए अगले हफ्ते का और इंतजार

रांची: झारखंड वासियों को बारिश के लिए अगले हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा. मॉनसून फिलहाल बिहार के पूर्वी हिस्से अररिया, पूर्णिया तथा बंगाल के पूर्वी हिस्सा सिलिगुड़ी के आसपास रूका हुआ है.

इसके 18-19 जून से आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के लोगों को फिलहाल दो से तीन दिन तक गरमी झेलनी पड़ेगी. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है या चिंता की बात है इस समय रांची का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहता था.

डॉ आनंद ने कहा है कि 16 व 17 जून को लू की स्थिति बनी रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. गुरुवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

 

वहीं, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर में हल्की बारिश भी हुई है. जबकि लोहरदगा में लगभग 14 मिमी बारिश हुई है. 17 जून के कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका व्यक्त की गयी है.

Share with family and friends: