नालंदा : जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के लहेरी थाना इलाके के रांची रोड में बुधवार को पटना की एक वार्ड पार्षद ने सोने का चेन और फोर व्हीलर गाड़ी की चाभी छीनने का आरोप स्कूटी सवार पर लगाई है। साथ ही पुलिस पर स्कूटी सवार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने पर जमकर हंगामा भी किया।
राजधानी पटना के भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की वार्ड पार्षद पूनम शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी नानी के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ पहुँची थी। इसके बाद वह रांची रोड से पटना लौट रही थी तभी पीछे से सरकारी बस स्टैंड के समीप एक स्कूटी वाला ओवरटेक करते हुए गाड़ी आगे लाकर खड़ा कर दिया। ड्राइवर को अपनी बातों में उलझा कर उसने उनका कार की चाभी और उनका गले का चेन छीनकर फरार हो गया। जब इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सिर्फ खानापूर्ति करके चली गई। ना तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया ना ही बदमाशों को खोजने का प्रयास किया गया। इसके बाद वह दूसरी चाभी मंगवा कर अपने गंतव्य की ओर निकल गई।
वहीं इस मामलें में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी में स्क्रैच के कारण यह पूरा विवाद हुआ है, स्कूटी सवार ने गुस्से में गाड़ी का चाबी निकाल लिया था। गले की चैन छीनने का आरोप बेबुनियाद है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देख स्कूटी सवार चाबी लेकर भाग गया। जिसे खोजने के प्रयास किया जा रहा है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट