वार्ड एकता संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

नवादा : नवादा समाहरणालय के समीप वार्ड एकता संघ अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान वार्ड सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमीम उद्दीन ने कहा कि बिहार सरकार वार्ड सदस्यों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है। वार्ड सदस्यों के अधिकार में भी कटौती की गई जिसके खिलाफ में आज धरना दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों का नौ सूत्री मांग पूरा नहीं होता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बारिश हो जाने से धरना के लिए बने टेंट रोड पर गिर गया जिससे धरना में बैठे लोग धरना समाप्त कर दिया।

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: