क्या डिजिटल लॉक ही नीट पेपर लीक का मुख्य कारण बना?

क्या डिजिटल लॉक ही नीट पेपर लीक का मुख्य कारण बना?

रांची: क्या डिजिटल लॉक ही नीट पेपर लीक का मुख्य कारण बना? सवाल इस कारण गहरा है कि नीट की इस बार की परीक्षा में पहली बार बुकलेट बाक्स पर डिजिटल लॉक लगाया गया था,परीक्षा के दिन दोपहर 1.15 में इसे आटामैटिक परीक्षा केन्द्रों पर खुलना था लेकिन यह समय से पहले खुल गया।

यह समस्या हजारीबाग के सभी पांच केंद्रो के अलावा देश के कई केन्द्रों पर सामने आयी। इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिसयल बयान किसी भी पक्ष की ओर से नहीं आया है। सुत्र बता रहें है कि सीबीआई इस मामले की भी जांच कर रही है कि कहीं पेपेर लीक डिजिटल लॉक के फेल होने के कारण तो नहीं हुआ?

सीबीआई  इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है कि सेंटर पर पहुंचने से पहले कहीं डिजिटल लॉक से छेड़छाड़  तो नहीं हुई , जिससे पूरा सिस्टम ही क्रैश हो गया?ट्रांसपोर्टर की भूमिका पर संदेह गहराता जा रहा है इसको लेकर भी सुत्र बता रहें है कि सीबीआई की टीम जल्द ही ट्रांसपोर्टर के अधिकारियों से पुछताछ कर सकती है।

परीक्षा के दो दिन पहले हजारीबाग के सभी पांच केंद्रों में एनटीए की टीम ने सीसीटीवी कैमरे व डीबीआर लगाए थे। प्रश्नपत्र के ट्रंक जहां रखे जाने थे, वहां भी कैमरे लगे थे, लेकिन इसकी चिंता नहीं की गई कि सेंटर तक पहुंचने से पहले रास्ते से ही प्रश्नपत्र गायब किया जा सकता है या उसकी कापी की जा सकती है।

Share with family and friends: