अप्रैल से होगी वाटर मेट्रो की शुरूआत , कोच्चि के बाद पटनावासियों को मिलेगा सफर का आनंद
पटना : पटना में अप्रैल से वाटर मेट्रो की शुरुआत होगी। यह सेवा सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दीघा से कंगनघाट के बीच चलेगी, जिसमें एक बार में करीब 100 यात्री सफर कर सकेंगे। कोच्चि के बाद पटना देश का दूसरा शहर होगा जहां वाटर मेट्रो चलेगी। यह इलेक्ट्रिक बोट होगी, जिसका किराया 50 से 100 रुपये तय किया गया है। परियोजना की लागत लगभग 908 करोड़ रुपये है। वाटर मेट्रो से नदी पर्यटन, कनेक्टिविटी और प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन विभाग कर रहा तैयारी, विभाग के प्रयास से राजस्व की होगी आमदनी
पर्यटन विभाग द्वारा टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिये कई तरह के प्रयास किये जा रहै है। शाम के समय और छुट्टी के दिन मेरीन ड्राईव पर दर्शकों को जमावड़ा देख कर समझा जा सकता है। विभाग के इस पहल से स्वरोजगार की बढ़ेगी संभावना।
विभाग ने कैरावैन बस की भी शुरूआत
विभाग के द्वारा पर्यटको को आकर्षित करने के लिये और राजस्व को बढ़ावा देने के लिये कैरावैन बस की भी शुरूआत की गई है। जिसमें टूरिस्ट अपने परिवार या दोस्तों के साथ लजीज व्यंजन का आनंद लेते हुये फाइव स्टार होटल जैसा आनंद सफर में ले सकते हैं।
ये भी पढे़ : सरकारी बैंक आज नहीं खुलेंगे, लगातार चौथे दिन बैंकिंग सेवाएं ठप
Highlights


