‘दिव्य काशी भव्य काशी’ को लेकर धनबाद में उत्साह की लहर

धनबाद : 13 दिसम्बर को ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ का लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर सांसद पशुपति नाथ सिंह ने धनबाद में मीडिया से बात करते हुए बताया कि काशी के सम्बंध में सभी हिन्दू ग्रन्थों में जिक्र है. 13 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम को लेकर धनबाद के लोगों में भी उत्साह है. हालांकि विपक्ष के उस आरोप का भी खंडन किया, जिसमें भाजपा पर इस कार्यक्रम के तहत राजनैतिक लाभ चुनाव के समय लेने की कोशिश का आरोप लगाए जा रहे हैं.

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है और अब बाबा विश्वनाथ के मंदिर को भव्यता देने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. कभी संकरी गलियों में जाना होता था वहां अब 40 फिट चौड़ी सड़के बन रही है. बनारस में होने वाले कार्यक्रम का दृश्य देश भर में 51000 स्थानों पर उसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. फिलहाल काशी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसमें भाजपा के मंत्री सांसद विधायक कार्यकर्ता साफ-सफाई के कार्य मे अपना सहयोग कर रहे हैं. कृषि अनुसंधान के तहत कृषि वैज्ञानिकों से किसानों को मिलवाया जाएगा. पूरे प्रदेश में दीपक जलाकर भगवान शिव की आराधना किया जाएगा. धनबाद के भाजपाई स्थानीय स्तर पर मठ मंदिरों की साफ सफाई करेंगे.

रिपोर्ट : राजकुमार

धनबाद को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का नगर आयुक्त ने लिया संकल्प

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img