2006 से Bihar में हमने किया सारा काम, सीएम नीतीश ने नाम लिए बगैर….

Bihar

Bihar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी के गाँधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नाम लिए बगैर लालू राबड़ी और तेजस्वी यादव पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि ये सब पहले होता था क्या? पहले तो खेती भी सही से नहीं हो पाता था। 2005 के नवंबर से हमलोग आये और तब से काम शुरू किये तो देखिये कृषि का कितना काम हुआ है। आप लोग पता कर लीजिये पहले कुछ होता था क्या जब से हम आये तब से राज्य में काम किये।

हमने किसानों के लिए बहुत कुछ किया। आप मेला में जा कर देखिये कितनी प्रकार की खेती होती है, कितने सारे यंत्र मिल रहे हैं हमने सबको बुलाया है। हमने कृषि रोडमैप बनाया और किसानों के फायदे के लिए कई सारा काम किया। आज किसानों के लिए मेला का शुभारंभ किया गया हा यहां आ कर किसान कई तरह की जानकारी ले सकते हैं। पत्रकारों ने जब पूछा कि कुछ लोगों को आपका काम पसंद नहीं आ रहा है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि किसे पसंद नहीं आ रहा है। पहले राज्य में महिलाएं डर से बाहर भी नहीं निकलती थी लेकिन अब देखिये कितनी सारी महिलाएं बाहर निकलती हैं और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।

वहीं इस दौरान कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चार दिवसीय यांत्रिकी मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कृषि क्षेत्र में जो भी आधुनिक यंत्र आये हैं जिसके उपयोग से किसानों को लाभ होता है, उत्पादकता की वृद्धि होती है और किसानों की आमदनी बढ़ता है वैसे सभी उपकरणों का प्रदर्शनी यहां लगाया गया है।

हमारी सरकार हमेशा कोशिश करती है कि राज्य के किसान आधुनिक यंत्रों का उपयोग खेती के लिए करें। हमलोगों ने भी 186 करोड़ रूपये अनुदान देने का निर्णय लिया है। कुल 75 प्रकार का कृषि यंत्र दिया जा रहा है जिसमें 40 से 80 प्रतिशत तक अनुदान सरकार किसानों को उपलब्ध करवा रही है। इतनी बड़ी राशि अनुदान के रूप में किसानों को इसलिए दी जाती है ताकि किसान प्रोत्साहित हों और आधुनिक यंत्रों का उपयोग करें। इससे उत्पादन बढेगा और किसानों को लाभ होगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar Business Connect 2024: उर्जा विभाग ने ग्रीन एनर्जी और रिन्यूवल एनर्जी पर जोर

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar

Bihar

Share with family and friends: