रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर पलटवार किया और कहा है कि 2019 चुनाव के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ. हमने सीमित संसाधन में 2 साल पूरा किया है, हेमंत सरकार के 2 साल होने पर बीजेपी परेशान है. बीजेपी लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है, इन 2 सालों में इस सरकार में कई योजनाएं धरातल पर लाई गई, जिसको देखकर बीजेपी परेशान हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने हाथी नहीं उड़ाया उद्योग शुरू किया है. बीजेपी के हल्ला बोल कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि ‘हल्ला बोल हो गया गोल’ बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में बीजेपी मुद्दा विहीन विपक्ष बनकर रह गई है, इन 2 सालों में केंद्र सरकार से किसी तरह का सहयोग नहीं मिला. आज एचईसी तड़प रहा है और झारखंड के 20 सांसदों में से 16 सांसद बीजेपी के संसद भवन में दांत निपोर रहे हैं. एचईसी जिस प्रकार से कराह रहा है उससे भाजपा का चेहरा तार-तार हो गया है. हम लोगों ने शासन करने के लिए शासन नहीं चलाया बल्कि हम लोगों ने संघर्ष से प्राप्त झारखंड को बचाने का काम किया है. हम लोगों ने सुनिश्चित किया है कि सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो.
सक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण होता है उस वक्त राज्य का विकास का उत्तरायण होगा. दही चूड़ा खाएंगे और राज्य को सवारेंगे हमारी यह नीति है. भाजपा द्वारा राजभवन के समक्ष हवन पर उन्होंने कहा कि जिनकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का ही पूरी तरह से हवन हो चुका है उनको हम क्या कहें. इस वित्तीय वर्ष को नियुक्तियों का वर्ष कहा था 15 जनवरी के बाद सरकार ये कर के दिखाएगी.
रिपोर्ट : मदन सिंह
Ranchi- सुप्रियो भट्टाचार्य का ईडी पर तंज, ED का मतलब “End of democracy”