हमारा जनता से है Direct Connection, ललन सिंह के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा…

पटना: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक विधानमंडल पहुंचने लगे हैं। इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा को लेकर कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा क्या है कि वे हंगामा करेंगे। वे जिन मुद्दों पर हंगामा करने की कोशिश करेंगे देख लीजिये कि उन सभी मुद्दों पर पहले से काम हुआ है या नहीं। अब वे लोग विपक्ष में हैं कुछ तो कहना है तो कहेंगे।

वहीं अल्पसंख्यक के मामले में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता ने अल्पसंख़्यकों के बजट को बढ़ाया। पहले अल्पसंख्यकों का बजट 22 हजार करोड़ में कितना था सिर्फ साढ़े तीन चार सौ करोड़ का बजट था और आज सात सौ करोड़ का बजट है। निश्चित रूप से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम हुआ है। देश में बिहार पहला राज्य है जहां अल्पसंख्यक के बच्चों के लिए यूपीएससी बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

उनकी सोच है कि हमारे यहां अल्पसंख्यक समाज के जो बच्चे बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं हम उन्हें प्रोत्साहित करें। मदरसों में वेतन आयोग नीतीश कुमार ने लागू किया। तो ललन सिंह ने यही कहा है कि हमने अल्पसंख्यकों के लिए जितना काम किया है उतना हमें उनका वोट नहीं मिला है। वहीं जमीयत उलेमा के बयान कि ये लोग साथ नहीं देते हैं पर मातृ अशोक चौधरी ने कहा कि हम उलेमा, पंडित के चक्कर में नहीं रहते हैं। हमलोगों का सीधा कनेक्शन जनता से है। हम उनके लिए काम करते हैं और सीधे उनके पास वोट मांगने के लिए जाते हैं, हमें बीच वाले नेताओं की जरूरत नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   अब Teacher हो सकते हैं जिलाबदर, नियमावली की तैयारी कर रहा विभाग

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Direct Connection Direct Connection Direct Connection Direct Connection

Direct Connection

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img