गयाजी : बिहार के गयाजी में कमांडेंट मधुकर अमिताभ 29 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के निर्देशन में ‘डी’ समवाय सलैया (गया) के निरीक्षक (सामान्य) अनुज कुमार पाठक के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल एवं गया जिला पुलिस (थाना-भदवार) द्वारा पननवा टांड के घने जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
SSB और गयाजी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सफलता पायी
आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा हथियार व गोलाबारूद छुपाए जाने की आसूचना मिली। जिसके आधार पर रबदी पहाड़ी (पननवा टांड जंगल क्षेत्र) से 30 इंच बैरल का एक 12 बोर और 1.5 फीट लंबाई के .315 एमएम साइज के दो देशी हथियार बरामद किए गए। बरामद सभी हथियारों को विधिक कार्रवाई हेतु थाना भदवार जिला गया को सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलो में भीषण मुठभेंड़,14 नक्सली ढेर
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

