नालंदा : नालंदा में भी पौष के महीना में कुहासा लगना शुरू हो गया है। जिले भर में वाहन चालक दिन में ही लाइट जलाकर अपनी वाहनों को चला रहे हैं। बता दें कि तेज पछुहा हवा के बाद कड़ाके की ठंड व कोहरा की चपेट में पूरा जिला समा गया है। जहां लोग घर में दुबके रहने को मजबूर है तो कई लोग मजबूरन घर से बाहर निकल रहे हैं। इसके साथ ही वाहन चालक दिन में लाइट जलाकर कुहासे में ही सड़को पर चलने को विवश हो रहे हैं। जिले में जबरदस्त कुहासा देखने को मिल रहा है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट