रांची: छठ के दिन मौसम साफ रहेगा | सुबह वाले अर्थ के दिन आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आये निम्न
दबाव के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है. केवल बादल छाये रहे हैं. अगले पांचों दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. 20 नवंबर को कोहरा और आशिक बादल छाये रह सकते हैं. अगले दिन मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके दो-तीन दिनों के बाद इसमें तीन से चार डिग्री सेसि तक तापमान गिर सकता है.