बोकारो: चंद्रपुरा मिडलिंग यार्ड से होकर गुजरने वाली सड़क को बोकारो रेल प्रशासन की ओर से बंद किया जा रहा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. सड़क पर जेसीबी से गड्ढा खोदवाया जा रहा था. जिसे स्थानीय लोगों की विनती पर प्रशासन ने फिलहाल रोक दिया है. इस संबंध में सीओ संदीप मधेसिया ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से इस रास्ते को बंद करने का आदेश हुआ है, वहीं बगल में एक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई पहुंच पथ नहीं होने के कारण स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन विभाग से पथ निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. जिसके तहत एक माह की अवधि के अंदर वैकल्पिक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद इस पहुंच पथ को बंद कर दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार इस रास्ते को एक वर्ष पहले भी बंद किया जा रहा था. जिसे जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने रुकवाया था और छह माह का समय लिया था. अब एक वर्ष बीत जाने के बाद भी वैकल्पिक पथ का निर्माण नहीं किया गया है और फिर से एक माह के अतिरिक्त समय की मांग प्रशासन ने की है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार