Muzaffarpur-शुक्रवार को मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस में सात फीट का कोबरा मिलन से पूरे परिसर में हड़कंप मचा गया. बताया जा रहा है कि कमरे की सफाई के दौरान कर्मचारियों की नजर इस कोबरा पर पड़ी. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत के बाद कोबरा को पकड़ने सफलता में मिली. कोबरा की लम्बाई करीबन 7 फीट की बतायी जा रही है. रेस्क्यु टीम में शामिल रजनीश कुमार ने बताया कि ठंड के कारण सांप बिल से बाहर निकल आता है.
यहां बता दें कि कुछ दिन पहले इसी सर्किट हाउस में बिहार सरकार के लघु जल संसाधन और एससी-एसटी विभाग कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ठहरे थे.
रिपोर्ट- बिहार डेस्क