रांची : इंटरनेट सेंसेशन और अपनी अतरंगी ड्रेसिंग के कारण चर्चाओं में बनी रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लेकिन इस बार वो अपनी ड्रेस के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार के कारण चर्चा में आ गई है. दरअसल उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद उर्फी की तस्वीर वायरल हो गई और उनकी तस्वीर पर कमेंट्स की बौछार हो गई.
क्या है तस्वीर में
बता दें इस वायरल तस्वीर में उर्फी जावेद सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रही है. उर्फी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शाहरुख खान सेल्फी ले रहे हैं और उर्फी पोज दे रही है.
वायरल तस्वीर का सच
उर्फी जावेद की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी पड़ताल की गई तब पता चला कि यह तस्वीर फर्जी है ,दलअसल उर्फी ने स्नैपचैट से तस्वीर खिंची है जिसमें शाहरुख खान के चेहरे का फिल्टर लगा है. लोग इस तस्वीर को देख कर धोखा इसलिए खा गए क्योंकि ये देखने में बिल्कुल ओरिजिनल तस्वीर लग रही है.